विधानसभा सत्र के 5वें दिन की शुरुआत हंगामेदार, मंत्री प्रेमचंद से माफी मांगने की मांग
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन की शुरुआत हंगामेदार रही. कार्यवाही शुरू होते ही सदन में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के शुक्रवार को दिए गए विवादित बयान और पहाड़-मैदान पर हंगामा शुरू हो गया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर अपनी बात उठाई. सत्ता पक्ष की तरफ से प्रेमचंद अग्रवाल का सरकार के किसी मंत्री-विधायक ने साथ नहीं दिया.
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री से माफ़ी मांगने को कहा. बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने भी पहाड़ के अधिकारों का मुद्दा उठाया. लखपत बुटोला ने सदन में पर्चा फाड़ा. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी इस पर गुस्से में खड़ी हो गईं. उन्होंने लखपत बुटोला से सदन से बाहर जाने को कहा. जिसके बाद लखपत बुटोला अपने स्थान से अलग बैठे.
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज पांचवें दिन शनिवार को भी चल रहा है. सामान्य तौर पर ऐसा नहीं होता है, क्योंकि शनिवार को सदन नहीं चलता है. लेकिन विपक्ष की लगातार मांग के बाद कार्य मंत्रणा की बैठक में यह तय किया गया कि शनिवार को भी विधानसभा बजट सत्र चलेगा. आज विधायकों को सवाल पूछने का मौका ज्यादा दिया जाएगा. इसके अलावा आज सदन में सरकार विभिन्न विभागों के बजट को प्रस्तुत करेगी और उसके बाद विनियोग विधेयक के साथ उत्तराखंड का अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट भी सदन से पारित कर दिया जाएगा.