विधानसभा का सत्र 29 मार्च से, तीन दिन का होगा सत्र
देहरादून- पांचवी विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से शुरू होगा। बीते दिन हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। तीन दिवसीय सत्र में सरकार आगामी वित्तीय वर्ष के लिये लाये गये बजट का अनुमोदन करेगी। वित्तीय वर्ष के पहले चार माह के लिये लेखानुदान लाया जाएगा। आपको बता दें कि अगला वित्तीय वर्ष 2022-23 की शुरूआत 1 अप्रैल से हो रही है। ऐसे में बजट खर्च करने से पहले विधानसभा का अनुमोदन अनिवार्य होता है। बीते दिन हुई राज्य कैबिनेट की पहली बैठक में राज्य में कॉमन सिविल कोड लागू करने के लिये एक उच्च स्तरीय कमेटी का भी गठन किया है।