एक महीने पहले डला था डामर, सड़क से उखड़ने लगा डामर
विकास योजनाओं के लिये पैसा पानी की तरह बहाया जाये तो ठीक, लेकिन इससे हुआ विकास भी अगर पानी की तरह बह जाये तो फिर सवाल खड़े होने लाजमी हैं।
एक तस्वीर सामने आई है, जो रूद्रप्रयाग के सिलगढ़ की है। जहां जैली-कंडाली-तैला मोटरमार्ग का विकास पानी में बह गया है।
एक महीने पहले यहां सड़क में डामरीकरण हुआ, और अब सड़क की हालत कुछ ऐसी हो गई है।
जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, और सड़क का डामर हाथों से उखड़ रहा है।
ये वीडियो स्थानीय लोगों ने साझा किया है, इन तस्वीरों को गांव वाले सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं, ताकि सड़क पर डामर के नाम पर मिट्टी के उपर तारकोल डालने वाले भ्रश्ट ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्यवाई हो सके।