The Kashmir Files पर बीजेपी नेताओं के निशाने पर आये अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल को हिन्दुओं की भावनाओं की कद्र नहींःआदेश गुप्ता
दिल्ली-The Kashmir Files को लेकर संदन में दिये बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गये हैं। इस बयान के बाद केजरीवार पर बीजेपी नेताओं ने चौतरफा हमला बोल दिया है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म The Kashmir Files को लेकर चर्चाओं में हैं। दिल्ली विधानसभा के अंदर उन्होंने फिल्म को टैक्स-फ्री करने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला था और कहा था अगर सबको मूवी दिखानी है तो डायरेक्टर को बोलो कि वो इसे यूट्यूब पर डाल दे, सब फ्री में देख लेंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा कि कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमाया जा रहा है। इस बयान के बाद केजरीवाल सुर्खियों में आ गए, जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई है।
मुख्यमंत्री को कश्मीरी हिन्दुओं की भावनाओं की कद्र नहीं
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल द्वारा विधानसभा में कश्मीरी हिन्दुओं और ब्राह्मणों के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। आदेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवैधानिक पद पर होने के बावजूद न तो विधानसभा की मर्यादा का ख्याल किया और न ही कश्मीरी पंडितों की भावनाओं की कद्र की। मुख्यमंत्री को अपने इस अनैतिक व्यवहार के लिए कश्मीरी पंडितों से माफी मांगनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की अभद्र शब्दों का प्रयोग करने की संस्कृति नहीं रही है।
मुख्यमंत्री ने अमानवीयता का परिचय दिया
आदेश गुप्ता ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए इस तरह के अभद्र शब्दों का प्रयोग करने और उन पर हुए अत्याचार को झूठा बता कर मुख्यमंत्री ने अमानवीयता का परिचय दिया है। आगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिन्दुओं का अपमान किया है, उनका मजाक बनाया है उनकी स्थिति आज क्या है वो सभी को पता है। कांग्रेस, लालू-मुलायम की स्थिति से आज सभी वाकिफ हैं। केजरीवाल सिर्फ वोट बैंक के लिए विशेष समुदाय को बढ़ावा दे रहे हैं जो एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता।
पहली बार नहीं जब केजरीवाल ने हिन्दुओं का अपमान किया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब केजरीवाल ने हिन्दुओं का अपमान किया है, इससे पहले भी उन्होंने सीएए कानून का विरोध कर, चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ कर या फिर मौलवियों को वेतन देकर, किसान आंदोलन के बहाने खालिस्तानियों का समर्थन करके इसका सबूत दिया है।
इधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, पूर्व में केजरीवाल सरकार ने कई बॉलीवुड फिल्मों पर से कर हटाया था, उन्होंने ऐसा कश्मीर फाइल्स के लिए करने से इनकार कर दिया और एक कदम और आगे जाते हुए फिल्म का मजाक उड़ाया और उपहास किया जो कश्मीरी हिंदुओं के जनसंहार पर प्रकाश डालती है।
कई राज्यों में है The Kashmir Files टैक्स फ्री
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं। कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है।