केदारनाथ रेस्क्यू अभियान में शामिल हुये सेना के स्निपर डॉग, यात्रा मार्ग से भटके लोगों को खोजने का काम शुरू
केदारनाथ में आई आपदा के बाद तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिये लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस काम में सरकार ने पांच हेलीकॉप्टर लगाये हैं। अब तक केदारनाथ यात्रा मार्ग से 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों को सकुशल निकाला जा चुका है। जबकि अभी भी 500 के आस-पास यात्री फंसे हैं। इनमें से करीब 350 यात्री केदारनाथ में ही रूके हैं।
इस बीच खबर ये भी है कि करीब 150 तीर्थ यात्री ऐसे हैं जो लापता चल रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये तीर्थ यात्री यहां से निकलने के लिये उपरी पहाड़ियों से रास्ता तलाशते हुये कहीं भटक गये हैं लिहाजा अब ऐसे यात्रियों को खोजने के लिये सेना की मदद ली गई है। सेना ने इस काम के लिये केदारनाथ पैदल मार्ग के आस-पास स्निपर डॉग उतार दिये हैं। इन डॉग्स को हेलीकॉप्टर के जरिये केदारनाथ पैदल मार्ग पर उतारा गया है। जहां से इन्हें पहाड़ी इलाकों में लोगों की तलाश के लिये भेजा जा रहा है।
इधर सरकार ने केदारनाथ रेस्क्यू मिशन में पूरी ताकत झौंक दी है। सूबे आला अधिकारियों ने पहले से यहां डेरा डाला हुआ है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज फिर आपदाग्रस्त इलाके का दौरा करने पहुंचे हैं।