केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से सेना की वापसी कर सकती है। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के करीब 3.5 साल बाद सरकार कश्मीर से सेना की वापसी पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार और आतंकी घटनाओं में कमी को देखते हुए इस मामले पर विचार कर रही है।
सरकार का दावा है कि क्षेत्र में आतंकी घटनाओं और सुरक्षाबलों द्वारा जान गंवाने की घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो सेना को सिर्फ नियंत्रण रेखा पर तैनात किया जाएगा।
रिपोर्ट में रक्षा संस्थानों के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि घाटी के भीतरी इलाकों से सेना को हटाए जाने पर लगभग 2 साल से चर्चा हो रही है। इसके अनुसार सी.आर.पी.एफ. घाटी से हटाए गए जवानों की जगह लेगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को हटा दिया गया था, जिसके तहत घाटी से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया।