सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, होली की छुट्टी लेकर कल ही घर आये थे धर्मेंद्र
अल्मोड़ा जिले के ताकुला क्षेत्र में सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। बताया जाता है कि मृतक फौजी कल शुक्रवार को ही छुट्टी लेकर घर आया था। आज सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसा डोटियाल गांव के समीप हुआ। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अल्मोड़ा से बागेश्वर को जा रहे ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर धर्मेंद्र सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह रावत ग्राम रैखोली, जिला बागेश्वर के रूप में हुई। मृतक सेना का जवान बताया जा रहा है। जो कल ही अवकाश पर घर आया था। हादसे में सूरज कुमार पुत्र रमेश लाल निवासी जिला बागेश्वर घायल हो गया। उसको पीएचसी ताकुला में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।