Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकियों के दौरे पर पहुंचे थलसेना प्रमुख

थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में चीन से लगी सीमा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया. जनरल द्विवेदी ने वहां तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों और प्रशासनिक हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीमाओं की रक्षा में जुटे जवानों से बातचीत की और उनकी अटूट निष्ठा, अदम्य साहस ओर पेशेवर प्रतिबद्धता के लिए सराहना की. उन्होंने सतत चौकसी और किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रहने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.

इस दौरान सेना प्रमुख ने ज्योतिर्मठ में उत्तराखंड के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘Ibex Tarana 88.4 FM’ का उद्घाटन भी किया. यह अनूठा रेडियो स्टेशन स्थानीय समुदाय के विचारों को अभिव्यक्ति देने, ज्ञान साझा करने और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए एक सशक्त मंच का काम करेगा. इसके कार्यक्रमों में शिक्षा, पर्यावरण, मौसम, मनोरंजन, रोजगार, आपदा प्रबंधन, पर्यटन, स्वास्थ्य और पारंपरिक कलाओं से जुड़े विषयों को शामिल किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *