झूलन गोस्वामी की बायोपिक के लिये पसीना बहा रहीं है अनुष्का शर्मा
मुम्बई- अनुष्का शर्मा तीन साल से अधिक समय के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। अभिनेत्री को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ देखा गया था। बीते तीन सालों में अनुष्का भलेही बड़े पर्दे में नजर नहीं आईं लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स प्रड्यूज किये थे। अब वह भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक, चकड़ा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी। वह फिल्म में झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं। 18 फरवरी को एक्ट्रेस को चकड़ा एक्सप्रेस की तैयारी करते हुए देखा गया। अनुष्का को उनकी फिल्म की उपस्थिति में देखा गया था जब वह फिल्म के लिए प्रशिक्षण ले रही थीं। बता दें कि पिछले महीने, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर चकड़ा एक्सप्रेस का टीज़र साझा किया था, अनुष्का ने लिखा था, यह वास्तव में एक विशेष फिल्म है क्योंकि यह अनिवार्य रूप से जबरदस्त बलिदान की कहानी है। चकड़ा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन के जीवन और समय से प्रेरित है।