उत्तराखंड की पहली आबकारी आयुक्त बनी अनुराधा पाल
उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार एक महिला आईएएस अधिकारी को आबकारी आयुक्त बनाया गया है। आईएएस अनुराधा पाल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2016 बैच की आईएएस अनुराधा ने जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए राजस्व वृद्धि और अवैध, मिलावटी शराब की रोकथाम उनकी प्राथमिकता बताई है।
पूर्व आयुक्त हरीशचंद्र सेमवाल की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने अनुराधा को आबकारी विभाग की कमान सौंपी है।
आबकारी आयुक्त के पद पर अनुराधा पाल की नियुक्ति को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं।
राज्य में कई जगहों पर शराब की दुकानों को लेकर महिलाओं का संघर्ष सामने आया है, जिसकी वजह से सरकार को कई नए ठेकों के लाइसेंस भी रद्द करने पड़े।