भारतीय सेना की ओर जेंटलमैन कैडेट का एक और कदम, जेएनयू से ग्रेजुएट हुये एनडीए के कैडेट
एनडीए के 124 से अधिक जेंटलमैन कैडेट आज ग्रेजुएट हो गये हैं। दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा कैडेट्स को स्नातक की डिग्री प्रदान की गई है। एनडीए के एसीसी के दीक्षांत समारोह में आज इन कैडेट्स को स्नातक की डिग्री प्रदान की गई।
आपको बता दें कि आर्मी कैडेट कॉलेज भारतीय सेना का एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है, जो भारतीय सैन्य अकादमी के लिए एक फीडर संस्थान के रूप में काम करता है। एसीसी में विंग कैडेट्स के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से समग्र विकास पर काम किया जाता है। हर कैडेट को भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी बनने से पहले कठोर सैन्य प्रशिक्षण के साथ स्नातक पाठ्यक्रम भी पूरा करना पड़ता है। इसके बाद जनवरी 2025 में, स्नातक पाठ्यक्रम के कैडेट एक साल के प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए अधिकारी कैडेट के रूप में भारतीय सैन्य अकादमी में शामिल होंगे। जहां से वो अगले साल पास आउट होकर भारतीय सेना में शामिल होंगे।
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) गोल्ड मेडल विंग कैडेट कैप्टन कमलजीत सिंह को दिया गया, सिल्वर मेडल विंग कैडेट लवजीत सिंह और शिवम उज्जवल को कांस्य पदक दिया गया।