Thursday, April 25, 2024
आर्थिक जगतराजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

पेट्रोल-डीजल के बाद एक और झटका, पीएनजी और सीएनजी के भाव भी बढ़े

देश में पेट्रोल-डीजल के बाद अब पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम भी बढ़ गए हैं। आईजीएल (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) ने आज इन कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की। आईजीएल ने बताया है कि पीएनजी की कीमत में 1 रुपए प्रति एससीएम (मूल्य वृद्धि) की बढ़ोतरी की गई है, वहीं दूसरी ओर सीएनजी की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी गैस की बढ़ती कीमत के चलते की गई है। नई कीमतें 24 मार्च से लागू होंगी। गौरतलब है कि रूस यूक्रेन संकट के कारण तेल के साथ-साथ अन्य ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पीएनजी की कीमतों से पहले सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी तेजी देखी गई है। ईंधन की कीमतों में यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उछाल के कारण हो रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *