देहरादून जैसा एक और सड़क हादसा, भयानक सड़क हादसे में पांच छात्रों की गई जान
देहरादून सड़क हादसे की तर्ज में ही एक और हादसे से देश सन्न रह गया है। जहां एक बार फिर कॉलेज के छात्र तेज रफ्तार के शिकार हो गये। ये घटना केरल की है जहां एक तेज रफ्तार टवेरा कार रोडवेज की बस से जा टकराई, और इस हादसे में पांच मेडिकल छात्रों मौत हो गई है।
ये हादसा केरल गुरूवा युर और कायम कुलम के बीच हुआ है। घटना बीती रात 9 बजे के आस-पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज गति से जा रही टवेरा कार अचानक अनियंत्रित होकर केएस आरटीसी बस से जा टकराई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मेडिकल छात्र कार से बाहर छिटक गए। इस हादसे में तीन मेडिकल छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते हुये रास्ते में दम तोड़ दिया। दो अन्य मेडिकल छात्र अब उसी अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार में कुल 10 छात्र सवार थे। ये सभी छात्र अलपुझा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र थे।
आपको बता दें कि बीते माह देहरादून में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्र और तीन छात्राओं की मौत हो गई थी।