Friday, March 21, 2025
उत्तराखंड

छात्र राजनीति में एक और नया संगठन बना, उत्तराखंड विद्यार्थी संघ का दिया गया नाम

उत्तराखंड के महाविद्यालयों कालेजों में सितंबर माह में छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं। लिहाजा छात्रसंघ चुनावों को लेकर महाविद्यालयों में गहमा गहमी शुरू हो गई है। आज इस कड़ी में देहरादून के डीएबी कॉलेज में छात्रों ने एक नये संगठन की नींव रखी है। जिसे उत्तराखंड विद्यार्थी संघ का नाम दिया गया है। महाविद्यालय के छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान कोई भी छात्र संगठन नहीं कर पाया है केवल राजनीति के लिये छात्र संगठन बताये गये हैं। ऐसे हालातों में एक ऐसे छात्र संगठन की जरूरत है जो छात्रों के मौजूदा और भविष्य से जुड़े सवालों पर लड़ाई लड़ सके। उत्तराखंड विद्यार्थी संघ में आयूष धानी, बिट्टू वर्मा, विशाल समेत अन्य छात्रों को पदाधिकारी बनाया गया है। ये बाद में तय किया जाएगा कि इस संघटन के बैनर तले कौन चुनाव लड़ेगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में छात्र राजनीति में अब तक एबीवीपी, एनएसयूआई, आर्यन गु्रप, आइसा समेत अन्य संगठनों का बोल बाला ही देखा गया है। एबीवीपी भाजपा का विद्यार्थी संगठन है तो एनएसयूआई कांग्रेस का, ऐसे में उत्तराखंड विद्यार्थी संघ क्या इस बार छात्र संघ चुनाव में अपना दबदबा बना पाएगा ये देखना भी दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *