यूपी उत्तराखंड में फिर सामने आये भीषण सड़क हादसे, 8 की मौत
यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस भीषण टक्कर के बाद कार पलटकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे में 4 डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई। ये चारों डॉक्टर सैफई के मिनी पीजीआई अस्पताल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि कल देर रात एक शादी समारोह में शामिल होकर ये लोग लौट रहे थे। ये हादसा आज सुबह तड़के 4 बजे के आसपास हुआ।
हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि पांचों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इधर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में भी बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। इस हादसे में कार में सवार 5 युवकों में से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक ने काशीपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।