देरहादून में एक और एनकाउंटर, मांडूवाला में हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़
देहरादून के मांडूवाला में चेकिंक के दौरान बीती रात फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस को हिस्ट्रीशीटर के संबंध में सूचना मिली थी, जिसे लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी ने मौके से फरार होने की कोशिश की और इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के बाद एसएसपी देहरादून घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में घायल बदमाश और घटना की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेनटाउन का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर गैंगस्टर सहित 14 संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी।