पेड़ कटान के विरोध में एक और चिपको आंदोलन, सड़क किनारे पेड़ों से लिपटे लोग
ऋषिकेश और देहरादून के बीच सड़क चौड़ीकरण के नाम पर काटे जा रहे 3 हजार से अधिक पेड़ों की सुरक्षा में उत्तराखंड की मातृ शक्ति सामने आ गई है। महिलाओं के साथ मिलकर तमाम पर्यावरण प्रेमी स्थानीय लोगों ने चिपको आंदोलन 2.0 छेड़ दिया है।
जिसके तहत लोगों ने पेड़ों पर लिपटकर अपना विरोध जताया है। पेड़ों से चिपक कर महिलाओं ने उनके रक्षा का संकल्प लिया है और सरकार को चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि ऋषिकेश से भानियावाला के बीच सड़क को फोरलेन किया जाना है। करीब 21 किमी के दायरे में 600 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण कार्य किया जाना है। चौड़ीकरण के दौरान करीब 3300 पेड़ भी काटे जाने हैं। जिसकी शुरूआत लगभग हो चुकी थी मगर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने फिलहाल पेड़ों के कटान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। मगर पर्यावरण प्रेमियों का मानना है कि खतरा अभी टला नहीं है, लिहाजा यहां चिपको आंदोलन जारी रहेगा।