कॉमेडियन सुनील पाल की तहर अपहरण का एक और मामला, अभिनेता मुस्ताक खान का भी हुआ था अपहरण
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और फिल्म अभिनेता ने खुद के अपहरण पर बड़ा खुलासा किया है। जी हां जिस तरह बदमाशों ने इवेंट के नाम पर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण किया था उसी तर्ज में बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताक खान भी अपहरण किया गया। सुनील पाल को मेरठ में उठाया गया तो मुस्ताक खान को बिजनौर में किडनैप किया गया।
इस बात का खुलासा खुद अभिनेता मुस्ताकर खान ने किया है।
मुस्ताक खान के मुताबिक उनका अपहरण 20 नंवबर को किया गया। जब उन्हें मेरठ में अवॉर्ड शो के लिए बुलाया गया था और जैसे ही वो गाड़ी में बैठे किडनैपर उन्हें किसी सुनसान जगह पर ले गए। जहां आस-पास कोई नहीं था, 12 घंटे तक एक्टर बंधक बने रहे। मुस्ताक खान से एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी लेकिन जैसे-तैसे वो 2 लाख ही एक्टर के बेटे के अकाउंट से निकलवा पाए।
इसके बाद दूसरी सुबह मुस्ताक खान अजान की आवाज सुनकर किडनैपरों के चुंगल से भागने में कामयाब हो गये। अब बताया जा रहा है कि अभिनेता मुस्ताक खान ने उनके अपहरण के संबंध में बिजनौर पुलिस को शिकायत दर्ज की है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।