अवैध खनन पर एक और भाजपा विधायक का खुलासा, गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने भी उठाया अवैध खनन का मामला
सूबे में अवैध खनन को लेकर सत्ताधारी भाजपा के विधायक एक के बाद एक आवाज बुलंद करने लगे हैं। विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बाद अब गदरपुर से भाजपा विधायक पूर्व मंत्री अरविंद पांडे ने भी क्षेत्र में अवैध खनन होने का खुलासा किया है।
इस बीच विधायक अरविंद पांडे केलाखेड़ा क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने जनता की शिकायतों को सुना। बौर नदी में 10 फुट की नहर को अवैध खनन माफियाओं ने खोदकर 100 फुट चौड़ा कर दिया है, इससे विधायक खासे नाराज दिखाई दिये। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वो जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान अरविंद पांडे ने मौके से ही डीएम और कमिश्नर को फोन कर मामले की जांच करने को भी कहा। साथ ही उन्होंने यहां जनता की शिकायतों को सुना और स्थानीय लोगों पर दर्ज झूठे मुकदमों की निष्पक्षता के साथ जांच की मांग भी की।