Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

ईडी की एक और बड़ी कार्यवाई, सांसद पर लगा 908 करोड़ का जुर्माना

फोरन करेंसी नियमों के उल्लंघन पर ईडी ने डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है। ईडी ने सांसद की 89 करोड़ 19 लाख की संपत्ति को कुर्क करते हुये 908 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
आपको बता दें कि सांसद जगतरक्षकन तमिलनाडु की अरक्कोणम लोकसभा सीट सांसद हैं। उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक फेमा जांच चल रही है। जगतरक्षकन तमिलनाडु के एक कारोबारी भी हैं। 2020 में फेमा के तहत सांसद और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर विभिन्न चल और अचल संपत्तियों को 37 ए के तहत जब्त कर कुर्क की कार्यवाई भी की जा चुकी है।
उन पर फेमा के कई प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप है। खासकर 2017 में सिंगापुर में एक फर्जी कंपनी में 42 करोड़ रुपये के निवेश, परिवार के सदस्यों के बीच सिंगापुर के शेयरों के अधिग्रहण, ट्रांसफर और श्रीलंकाई संस्था में लगभग 9 करोड़ रुपये के निवेश का आरोप है।
अब इस मामले में ईडी ने सांसद जगतरक्षकन पर 908 करोड़ की भारी भरकम रकम का जुर्माना लगाया है, जो अपने आप में किसी मौजूदा सांसद पर लगा सबसे ज्यादा जुर्माना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *