देहरादून के ओएनसीजी चौक पर फिर हुआ हादसा, चार लोग घायल
बीते साल भीषण सड़क हादसे के चलते चर्चाओं में आया देहरादून का ओएनजीसी चौक फिर सुर्खियों में है। क्योंकि इस चौक के पास एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है।
बीती रात करीब साड़े आठ बजे यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये कार गढ़ी कैंट से बल्लूपुर की ओर जा रही थी। तभी ओएनजीसी चौक के पास कार अचानक डिवायडर से टकराई और उसका टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।
घटना का ये वीडियो अब सामने आया है। इस हादसे में कार सवार चार युवकों को चोटें आईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया।
आपको बता दें कि बीते साल इस चौक के पास सड़क दुर्घटना में 6 युवाओं को दर्दनाक मौत हो गई थी।