नैनीताल दुग्ध संघ के फरार अध्यक्ष के खिलाफ मुनादी, कुर्की के नोटिस भी चस्पा
रेप और पॉक्सो एक्ट में आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और भाजपा नेता मुकेश बोरा को फरार हुये 11 दिन बीत चुके हैं। वो अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
इस बीच पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर मुकेश बोरा के दोनों आवासों पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और पूरे इलाके में ढोल से मुनादी करवाई।
आपको बता दें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला ने इसी माह एक सितंबर को लालकुआं पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया कि परमानेंट नौकरी देने का झांसा देकर मुकेश बोरा पिछले 3 सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
बयान में महिला ने अपने साथ हुई घटना के अलावा ये भी बताया कि मुकेश बोरा की उसकी 12 साल की बेटी पर भी बुरी नजर थी। जिसके बाद नाबालिग के भी 164 के बयान दर्ज किए गए।
पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरंट जारी किया है और उसकी तलाश में जगह जगह छापेमारी चल रही है। मगर बोरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।