अंकिता हत्याकांडः पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट की जांच में बड़ा खुलासा, संपत्ति को लेकर सामने आई ये बात
अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में जमीन की खरीद को लेकर संदेह बना हुआ था वह अब दूर हो गया है। पुलिस की जांच में यह पता चला की रिजॉर्ट की जमीन अवैध नहीं है। दूसरी तरफ पुलिस का यह भी कहना है कि संपत्ति को कुर्क करना संभव नहीं है, क्योंकि प्रशासन ने एसडीएम यमकेश्वर की जांच में पुलकित आर्य की गंगाभोगपुर में 0.334 हेक्टेयर भूमि की खरीद को सही पाया है।
पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है। एसडीएम यमकेश्र्वर की जांच में भूमि की खरीद सही पाने के बाद इस संपत्ति को कुर्क करना संभव नहीं है। बता दें की पिछले वर्ष पुलिस ने हरिद्वारा और पौड़ी में पुलकित आर्य की 3 करोड़ संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे। पुलिस जांच में बताया गया था कि मुख्य आरोपी ने गिरोह बनाकर 2.82 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कमाई है।