अंकिता भंडारी हत्याकांड, सीबीआई जांच की याचिका खारिज
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बेटी के लिये न्याय की मांग कर रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उत्तराखंड के इस चर्चित हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग सम्बन्धी याचिका को खारिज कर दिया है।
मौजूदा समय में अंकिता हत्याकांड की जांच कोटद्वार की एडीजे कोर्ट में चल रही है। हत्याकांड में भाजपा नेता के पुत्र समेत तीन आरोपी पौड़ी जेल में बंद हैं।
लेकिन अंकिता के हक में लड़ाई लड़ रहे उसके माता-पिता के साथ तमाम संगठनों को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच की स्वीकृति मिलने के बाद बेटी का न्याय मिलेगा। क्योंकि शुरूआत से इस मामले में किसी वीवीआईपी का जिक्र होता रहा है। लेकिन पुलिस की जार्चशीट में इस गुमनाम आदमी को कोई जिक्र नहीं है।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अंकिता के लिए न्याय की जंग लड़ रहे संगठनों को विशेष धक्का लगा है।
उधर, सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे पर जांच टीम ने तथ्यपरक जांच की है। और सभी बातों को जांच में समाहित किया गया है। आरोपी जेल में हैं। मामला कोर्ट में है।