Friday, April 19, 2024
उत्तराखंडऋषिकेशराज्य

Ankita Bhandari Murder Case : पिता ने उठाये गंभीर सवाल, सरकार पर लीपापोती के आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी भले ही सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं और एसआईटी की जांच भी चल रही है मगर अंकिता के माता-पिता एसआईटी की जांच से खुश नहीं हैं। यहां तक कि अंकिता भंडारी के पिता अब सीधे सरकार के रवैये पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच में चल रही लीपापोती से नाराज अंकिता के माता-पिता ने नैनीताल हाईकोर्ट में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर कर दी है। कोर्ट ने इस मामले में सबूत मिटाने के आरोप पर एसआईटी से ध्वस्त किये गये रिजॉर्ट से लिये गये सबूतों को तलब कर लिया है। लेकिन अंकिता भंडारी के पिता बीरेन्द्र सिंह भंडारी ने जो सवाल खड़े किये हैं वो बेहद गंभीर हैं। उन्हें इस बात पर घोर आपत्ति है कि सरकार ने पौड़ी के एसएसपी को बदल दिया वो केवल ट्रांसफर कर रही है इससे साफ पता चलता है कि एसआईटी पर सरकार का दबाव है।

इतना ही नहीं अंकिता भंडारी के परिजनों का कहना है कि उन पर केस को वापस लिए जाने का दवाब डाला जा रहा है। उनपर क्राउड फंडिंग के भी आरोप लगाये जा रहे हैं। पुलिस और एसआईटी इस मामले के महत्वपूर्ण सबूतों को छुपा रही है। एसआईटी द्वारा अभी तक अंकिता के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की गई है। जिस दिन उसका शव बरामद हुआ था उसी दिन शाम को उनके परिजनों के बिना अंकिता का कमरा तोड़ दिया गया। इस मामले में अब सबकी नजरें नैनीताल हाईकोर्ट पर टिकी हुईं हैं, देखना है कि परिजनों की याचिका पर कोर्ट आगे क्या निर्णय देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *