Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

Ankita Bhandari Murder Case : 51 दिन से आंदोलनरत आंदोलनकारी पहुंचे देहरादून, राजभवन गेट पर किया प्रदर्शन

वनंतरा रिसॉर्ट मामले में 51 दिन से ऋषिकेश में आंदोलन चल रहा है। आंदोलनकारी लगातार सीबीआइ जांच और वीआइपी के नाम का खुलासा करने की मांग कर रहे है। वहीं युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले छह दिन से पांच आंदोलनकारी बेमियादी अनशन पर बैठे हैं। शनिवार को युवा न्याय संघर्ष समिति के सदस्य राजभवन गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस यहां पहुंची। इस दौरान पुलिस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस दौरान एसपी सिटी सरिता डोभाल और सीओ मसूरी भी मौजूद रहे।

बता दें कि अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम का खुलासा करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश है। 51 दिन से ऋषिकेश में चल रहे आमरण अनशन के बाद आज प्रदर्शनकारी राजभव पहुंचे । इतना ही नहीं आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उतराखंड सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है। इसलिए मजबूरन जब सरकार 51 दिनों के बाद भी प्रदर्शनकारियों तक नहीं पहुंची तो अब उन्हें ही यह राह चुननी पड़ी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवनचंद्र कापड़ी सहित कई संगठन नेता यहां आकर आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। वहीं कुछ समय पहले वनंतरा रिसॉर्ट महिला कर्मी के माता-पिता भी यहां आकर धरना दे चुके हैं। ऐसे में आंदोलनकारियों ने आज अंकिता हत्याकांड में सीबीआइ जांच की मांग को लेकर राजभवन गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के साथ भी नोक झोक होने के बाद कुछ आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *