Tuesday, April 23, 2024
उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनराज्य

रिसोर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी गुमशुदा, पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री के बेटे समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल की एक 19 साल की युवती पिछले पांच दिनों से लापता है। युवती का नाम अंकिता भंडारी है और वह ऋषिकेश के एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। 18 सितंबर की शाम से अंकिता गायब है। इस मामलें में पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 18 सितंबर को पुलकित और सौरव नाम के दो युवक अंकिता को दोपहिया वाहन में ऋषिकेश की तरफ लेकर भी गए थे। इसके बाद देर शाम को वो सभी रिसार्ट में लौट आए और अपने कमरों में सोने के लिए चले गए थे। उसके बाद से अंकिता लापता है।

                   

युवती की गुमशुदगी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने रिसॉर्ट पहुंचकर कार्यरत कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की। हालांकि अभी तक पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस का दावा है कि युवती के लापता होने के राज से जल्द पर्दा उठाया जायेगा।

 

जिस रिसार्ट की युवती रहस्यमयी तरीके से गायब हुई है, वहां का सीसीटीवी सिस्टम भी खराब बताया जा रहा है। पूछताछ के दौरान रिसार्ट कर्मचारियों ने  सीसीटीवी को अंडर मेंटीनेंस में बताया। वहीं इस बारे में अंकिता की मां का कहना है कि बेटी के गायब होने की सूचना उन्हें बाहर वालों ने दी जबकि होटल के स्टाफ वालों ने उन्हें कुछ नहीं बताया। यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट और एसडीएम यमकेश्वर लक्ष्मण झूला थाना पहुंच गए हैं। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। पुलिस और एसडीआरएफ जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *