नाराज विधायक विनोद चमोली ने सीएम पुष्कर धामी को पत्र, राज्य में जनप्रतिनिधियों के लिये प्रोटोकॉल तय करने की मांग
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बैठन की समुचित व्यवस्था न होने पर विधायक विनोद चमोली नाराज हो गये थे। जिसके बाद पुलिस लाइन में चल रहे इस कार्यक्रम को छोड़कर विधायक चले भी गये। सीएम धामी इस कार्यक्रम में तब मौजूद थे।
अब इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। क्योंकि विधायक विनोद चमोली की नाराजगी कम नहीं हुई है। इस मामले में उन्होंने बकाया सीएम को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बयान की है। विधायक चमोली का कहना है कि प्रशासन के लोग जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं कर रहे, जबकि संवैधानिक रूप से जनप्रतिनिधियों को सम्मान दिया जाना चाहिए।
विधायक चमोली ने इस मामले में सीएम, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्य सचिव को को पत्र लिखकर राज्य में जनप्रतिनिधियों के लिये उचित प्रोटोकॉल तय करने की मांग की है।