नाराज कांग्रेस नेत्री का बड़ा बयान, बोली राजीव भवन में भाजपा के कई मुखबिर बैठे हैं
निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़ भाजपा में गये नेताओं के मामले के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में सबकुछ ठीक होता नहीं दिख रहा है। पार्टी के भीतर अभी भी कई स्तर के नेता नाराज चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नाराज नेताओं के मामलों पर विचार कर उनकी नाराजगी दूर करने और कुछ लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुके हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह के सुर भी कांग्रेस के लिये ठीक नहीं दिखाई दे रहे है। पहले से नाराज चल रही कांग्रेस नेत्री ने एक बार फिर अपनी नाराजगी प्रकट की है। प्रतिमा का कहना है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने खुद के लिये न्याय की मांग की है, जिस पर उन्हें निकाय चुनाव तक का समय दिया गया है। प्रतिमा ने यहां तक कह दिया कि राजीव भवन में अभी भी कई नेता ऐसे हैं जो बीजेपी के लिये मुखबिर का काम कर रहे हैं।