मेरे खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश हुई मगर जनता ने हारने नहीं दिया-भगत
देहरादून- कालाढूंगी से भाजपा विधायक और निवर्तमान मंत्री बंशीधर भगत ने अपनी जीत का श्रेय जनता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को दिया है। बंशीधर भगत ने का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले उनके खिलाफ कालाढूंगी में विरोधियों ने माहौल बनाने की भरसक कोशिश की थी। लेकिन वे इस काम में कामयाब नहीं हो पाये। जनता ने उन्हें पूरा प्यार दिया है भारी मतों से विजय बनाया। भाजपा द्वारा सीएम चेहरे की तलाश में हो रही देरी के सवाल पर बंशीधर भगत बोले की जनता ने भाजपा को दोबारा आर्शीवाद देकर सत्ता सौंपी है। पार्टी किसी योग्य व्यक्ति को सीएम की कुर्सी सौंपेगी और इस बात का खुलासा आने वाले रविवार को हो जाएगा। आपको बता दें कि भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर 10 मार्च से ही गहमा-गहमी चल रही है। बताया जा रहा है कि 20 तारीख को विधानमंडल दल की बैठक में सीएम चेहरे पर मुहर लगा दी जाएगी।