हिमाचल में सिलक्यारा टनल जैसा हादसा, पलक झपकते ही जमींदोज हो गई टनल
शिमला के संजौली में उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल जैसा बड़ा हादसा हुआ है। यहां बन रही निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर भारी भूस्खलन हुआ है। जिसके चलते पलक झपकते ही टनल जमींदोज हो गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि लैंडस्लाइड होने से सार मलबा टनल पर आकर गिरा और देखते ही देखते टनल जमींदोज हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
यहां पर 400 मीटर लंबी टनल की खुदाई चल रही थी। लेकिन खुदाई से टनल के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा एक दम से नीचे आ गया। इससे टनल का एंट्री प्वाइंट बंद हो गया।
ये हादसा बिलकुल सिलक्यारा टनल जैसा था, लेकिन गनीमत रही कि बीते दिन जब यहां हल्का भूस्खलन हुआ तो टनल के भीतर काम कर रहे कर्मचारी और मशीनरी को बाहर निकाल दिया गया था। वरना यहां भी सिलक्यारा टनल की तरह मजदूर भीतर फंस सकते थे।