अमित शाह का सीएम ममता पर हमला, बोले – टीएमसी ने पिछले 10 वर्षों में पूरे बंगाल को किया तहस-नहस
-आकांक्षा थापा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते बंगाल के झाड़ग्राम में भाजपा की चुनावी रैली को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि टीएमसी ने पिछले 10 वर्षों के शासन में पूरे बंगाल को तहस-नहस कर दिया। यहां तक कहा कि बंगाल को टीएमसी ने पाताल में पहुंचा दिया है, राज्य में गुंडा राज चल रहा है। तुष्टीकरण, तोलाबाजी व भ्रष्टाचार चरम पर है। आज बंगाल में हिंदुओं को त्योहार मनाने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है। उन्होंने लोगों से मौजूदा सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान भी किया …..
साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल को गुंडाराज, तोलाबाजी व तुष्टीकरण से मुक्त करना है. शाह ने बंगाल में केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं किए जाने को लेकर भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासियों, गरीबों व किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन बंगाल के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ममता सरकार ने इसमें अड़ंगा डाला. शाह ने कहा कि चुनाव के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही केंद्रीय योजनाओं को लागू करेंगे. साथ ही कहा कि सरकार बनने पर विकास को चरम पर पहुंचाएंगे.