Saturday, April 20, 2024
अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन वॉर के बीच कई बड़ी कंपनियों ने बंद की अपनी सर्विस

यूक्रेन में बिगड़ती हुई सुरक्षा और मानवीय संकट को देखते हुए कई बड़ी कंपनियों ने रूस और यूक्रेन में अपनी परिचालक कंपनियों और सोशल नेटवर्क पर रोक लगा दी है। जिनमे गूगल, एप्पल,यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, मेटा, ऊबर जैसे कई कंपनिया शामिल हैं। बता दें कि टेक दिग्गज ने घोषणा की कि वह यूक्रेन पर हो रहे हमलों को लेकर काफी चिंतित है और इसी वजह से उन्होंने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। किसी भी तरह की लड़ाई का असर बिजनेस और इकोनॉमी पर देखने को मिलता है ऐसे में दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां यूक्रेन और रूस में अपने कर्मचारियों की सेफ्टी सुनिश्चित करना चाहती हैं। इस वजह से कुछ कंपनियां रूस और यूक्रेन से अपना कारोबार समेट रही हैं।
एप्पल ने भी रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी है। वह रूस के हमले को लेकर काफी चिंतित है। फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने सोमवार को रूस के न्यूज आउटलेट आरटी और स्पूत्निक के एक्सेस को ब्लॉक करनी घोषणा की थी। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी ने रूसी राज्य मीडिया चैनलों की पब्लिसिटी और वीडियो पर विज्ञापन के माध्यम से पैसा बनाने की क्षमता को रोक दिया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यानी नेटफ्लिक्स ने भी अपनी स्ट्रीमिंग सेवायें देने से इंकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *