मेरठ के रोमियो लेन रेस्टोरेंट का गजब कारनामा, मांगा वेज, खिला दिया नॉनवेज
ज्योतिष परिवार ने लगाया धर्म भ्रष्ट करने का आरोप…
जमकर हुआ हंगामा…. वीडियो वायरल…. रेस्टोरेंट का शेफ और मैनेजर दोनों मुसलमान… हिन्दूवादी संगठनों का हंगामा….
मेरठ के गंगानगर स्थित रोमियो लेन रेस्ट्रां में उस वक्त बवाल मच गया जब एक परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें खाने में नॉनवेज परोसा गया है, जबकि उन्होंने वेज ऑर्डर किया था।
दरअसल परिवार ने रेस्टोरेंट के स्टाफ से विलायती वेज की डिमांड की थी। लेकिन स्टाफ ने उन्हें रोस्ट चिकन परोस दिया। जब परिवार के सदस्यों ने उसे खाया तो उन्हें स्वाद अजीब लगा। बाद में पूछने पर स्टाफ ने बताया कि वो जो खा रहे हैं दरअसल वो रोस्ट चिकन है। इसके बाद परिवार के लोग उलटियां करने लगे।
ऐसे में परिवार को गुस्सा आना लाजमी था, और परिवार ने यहां जमकर हंगामा किया। पुलिस को मामले की शिकायत की गई है और पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्ट्रां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
परिवार का आरोप था कि ये हरकत जान-बूझकर की गई है। वहीं, स्टाफ कहता दिख रहा है कि सब कुछ गलती से हुआ है।
अब इस मामले ने धार्मिंक रंग भी ले लिया है। क्योंकि रेस्ट्रों का सैफ और मैनेजर एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में मेरठ के कई हिन्दूवादी संगठनों ने रेस्टोरेंट स्टाफ को बदलने की मांग उठाई है।