देहरादून प्रशासन का गजब कारनामा, यातायात नियमों के नाम पर लोगों को झोंक दिया हादसों की ओर
राजधानी देहरादून में बढ़ते सड़क हादसों से छुटकारा पाने के लिये देहरादून ट्रेफिक पुलिस ने एक ऐसा स्पीड ब्रेकर बना डाला जिससे लोगों की जान आफत में फंस गई।
घंटाघर के पास बनाये इस स्पीड ब्रेकर में महज कुछ घंटों के भीतर ही दर्जनों लोग गिरकर घायल हो गये।
रातोरात बनाये गया ये स्पीड ब्रेकर लोगों को नजर ही नहीं आ रहा था। और वाहन इस स्पीड ब्रेकर में उछलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे।
चौतरफा फजीहत होने के बाद प्रशासन ने आखिरकार इस स्पीड ब्रेकर को हटा दिया और इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को लेकर लोगों ने प्रशासन को जमकर खरी खोटी सुनाई। लोगों की आपत्ति इस बात को लेकर थी कि आखिर स्पीड ब्रेकर बनाने के भी नियम कायदे होते हैं, जिसकी अनदेखी की गई और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया।