सोने की तस्करी के लिये लगाया गजब का दिमाग, खजूर के अंदर भर लाया सोना
विदेशों से सोना लाने के लिये लोग क्या कुछ नहीं करते। कभी कपड़ों में, कभी शरीर में, जाने कितने तरीकों से सोना लाने की कोशिश पहले पकड़ी जा चुकी है। आज तो जो शख्स सोना लेकर भारत आया उसका दिमाग देख हर कोई हैरान रह गया।
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गोल्डन खजूर में सोना छिपाकर ला रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स के पास से 172 ग्राम सोना जब्त किया गया है। ये यात्री जेद्दा से भारत लौटा था और तलाशी के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ है।
56 साल के इस भारतीय व्यक्ति के बैगेज के एक्स-रे स्कैन के दौरान कुछ संदिग्ध दिखा। जिसके बाद इसके सामान की तलाश ली गई। भीतर गोल्डन खूजर मिले। जांच में पता चला कि सोना खजूर के भीतर गुठली की तर्ज में भरा गया है।
पूरी तलाशी के बाद कुल 172 ग्राम का सोना बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 14 लाख है।
कस्टम ने आरोपी को हिरासत में ले लेकर पुलिस को सौंप दिया है।