इंटरनेट मीडिया पर वायरल है अल्मोड़ा का चमन वर्मा, स्टंट देख हर कोई हैरान
कभी हवा में कलाबाजियां तो कभी किसी सुपर हीरो की तरह हवा में दौड़ता.. कभी एक छलांग में नदी पार कर देता तो कभी हैरान कर देने वाले स्टंट जी हां ये है अल्मोड़ा का चमन वर्मा। चमन वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया में जबर्दस्त तरीके से छाये हुये। लोग उनके स्टंट वाले वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं।
चमन सासी के भटोली गांव के रहने वाली हैं, उनकी उम्र 20 साल है। उनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। इन दिनों चमन इंटरनेट मीडिया में छाए हुए हैं। हवा में कलाबाजी, तेज दौड़ और अलग-अलग करतब करने वाले चमन के शरीर में मानो बिजली सी फुर्ती है। वो पांच से अधिक युवाओं को लाइन से खड़ा कर उनके ऊपर से लंबी छलांग लगा रहे हैं। तो कहीं वो एक छलांग में नदी पार कर रहे हैं। उनका हवा में कलाबाजी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हवा में करतब दिखाते हुए ऊंची छलांगों के इस वीडियो ने उनको सुर्खियों में ला दिया है। इंटरनेट मीडिया में उनके प्रशंसक उनके स्टंट की काफी सराहना कर रहे हैं।