शुरू होते ही बंद होने की कगार में अल्मोड़ा-देहरादून हेली सेवा, खोजे नहीं मिल रहे यात्री
अल्मोड़ा से देहरादून के बीच शुरू की गई हेली सेवा बंद होने के कगार पर है। जी हां पहले दिन से घाटे में चल रही हेली सेवा को इन हालातों में ज्यादे दिन नहीं चलाया जा सकता।
बीती 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सेवा का शुभारंभ किया था। लेकिन पहले दिन से ही लोगों में हेली सेवा को लेकर उत्साह नहीं देखा गया।
अब हालात ऐसे हैं कि पिछले हफ्ते बुधवार को अल्मोड़ा-दून हेली सेवा को बिन यात्री उड़ान भरनी पड़ी। न अल्मोड़ा और न देहरादून से यात्री मिल सके। दोनों खाली हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।
बताया जा रहा है कि यात्री नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण अधिक किराया है। फिलहाल एक ओर का किराया 5 हजार रूपये है, अगर किराया कम किया जाता है तो यात्री मिल सकते हैं, लेकिन इससे कम किराये में हेली सेवा सीधे सरकार के खजाने पर बोझ डालेगी।
यही हालात रहे तो आने वाले समय में अल्मोड़ा देहरादून हेली सेवा का बंद भी किया जा सकता है।