सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना का कथित ऑडियो वायरल, भाजपा संगठन ने लिया संज्ञान
सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता शंभू लखेड़ा से उनकी बातचीत हो रही है। लेकिन इस बातचीत में महेश जीना भद्दी गालियों और धमकी भरी आवाज में बात करते सुनाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मर्चूला में हुये बस हादसे के दौरान विधायक का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था, तभी से ये मामला बिगड़ा हुआ है। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता शंभू लखेड़ा और विधायक की फोन पर बातचीत हुई, जिसका ऑडियो अब सामने आया है।
विधायक की भाषा इतनी अशोभनीय कि उसे पूरा सुना भी नहीं जा सकता। विधायक महेश जीना का ये कथित ऑडियो वायरल हुआ तो भाजपा संगठन ने भी इसका संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी इस मामले में विधायक से जवाब तलब करने की तैयारी में है।