Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में गुलदार का चौतरफा आतंक, सीएमओ ने जारी की एडवाइजरी

उधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में लोग गुलदार के आतंक से परेशान हैं। पर्वतीय और जंगलों के आस-पास तो गुलदार का खतरा बना ही था अब शहरी क्षेत्र में भी गुलदार लोगों को घायल कर रहा या उनकी जान ले रहा है। देहरादून में शहर के भीतर गुलदार के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय से गुलदार के खतरे को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम के उपाय बताए गये हैं।
सरकार ने कहा है कि बच्चे समूह में स्कूल जाएं, सावधान रहें, वन्यजीव बाहुल्य इलाकों में न जाएं, और सुरक्षा के लिये हाथ में डंडा जरूर रखें।
इस एडवाइजरी पर लोग तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। लोगों का यही कहना है कि जंगल छोड़िए अब गुलदार देहरादून जैसे शहर के भीतर हमला कर रहा है, और वन विभाग गुलदार पकड़ने में नाकाम रहा है। ऐसे में भला डंडे से लोग अपनी सुरक्षा कैसे करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *