Thursday, April 25, 2024
देहरादूनराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

ईडी नोटिस पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने मोदी सरकार पर बोला हमला

नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व अन्य नेताओं को ईडी के नोटिस को कांग्रेस ने केंद्र सरकार की सुनियोजित साजिश करार दिया।  रविवार को दून आई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि, कांग्रेस न डरने वाली है और न ही झुकने वाली। कांग्रेस सीना ठोक कर हर साजिश का मुकाबला करेगी। सोमवार को दून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस क्रास रोड स्थित ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड आजारी के आंदेालन से जुड़ा अखबार है। स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज को बुलंद करने के लिए इस अखबार को स्थापित किया गया था। अखबार 90 करोड रुपये के कर्ज में आ गया था। आजादी के आंदोलन का सहयोगी होने की वजह से कांग्रेस ने तय किया कि इसे बंद नहीं दिया जाएगा। इसलिए कांग्रेस ने नो प्रोफिट नो लॉस की संस्था यंग इंडियन के जरिए इसका आर्थिक सहयोग किया। अब इस मामले में करोड़ों के आर्थिक घपले के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसमें एक रुपये का भी लेनदेन नहीं हुआ है। वर्ष 2013 में केंद्रीय चुनाव आयोग और वर्ष 2015 में खुद ईडी इस मामले में लगाए आरेापों को खारिज कर चुके हैं। अब राजनीतिक लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी जांच-नोटिस प्रपंच कर रही है। यह सब केवल बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, सीमा पर चीन की सक्रियता, कुशासन की ओर से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *