आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में की 10 करोड़ की कमाई
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस में अपना खाता खोलते हुए 10 करोड़ तक की कमाई की है। हालांकि पिछले दो सालों में भारतीय सिनेमा से ज्यादा दक्षिण भारतीय फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं। साउथ में गुरुवार को रिलीज हुई सुपरस्टार अजीत की तमिल फिल्म ‘वलिमै’ ने रिलीज के पहले दिन ही 25.30 करोड़ तक कलेक्शन कर धमाल कर दिया है। इसी के साथ रिलीज हुई अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म ‘भीमला नायक’ को भी कमाल की ओपनिंग मिली है। जहां ‘भीमला नायक को पहले दिन 35 करोड़ की धमाकेदार कलेक्शन मिला है। लेकिन इन दोनों के मुकाबले हिंदी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पहले दिन कलेक्शन आधे तक भी पहुंचता नहीं दिखा है। हिंदी फिल्मो में आलिया भट्ट की फिल्मों ने पहले दिन के हिसाब से सबसे ज्यादा कमाई दो साल पहले रिलीज हुई धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘कलंक’ ने की थी। जहां कलंक फिल्म को पहले दिन ही 21.60 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी। मिली जानकारी के अनुसार इस बार गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का प्रचार-प्रसार उन क्षेत्रों में हुआ है जहां सिनेमा घरों की संख्या कम है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ हिंदी के अलावा तेलुगू में भी रिलीज हुई है।