बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। आज सुबह आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी है कि वह गर्भवती हैं। शेयर की गई तस्वीर में रणबीर के साथ, आलिया को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है, जिसमें लवबर्ड्स स्क्रीन पर देख रहे हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है। हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर आया था, जिसमें दोनों कलाकार एक साथ किसी फिल्म पर पहली बार काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। और अब दो महीने बाद आलिया ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की है।