कल बारिश और बर्फबारी का अर्लट, मैदान में कम होगा कोहरे का प्रकोप
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जनवरी पहले सप्ताह की ठंड ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इधर, अब मौसम विभाग ने कल यानी मंगलवार से राज्य में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में नौ जनवरी को हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना भी जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार नजर आ रहे हैं। इससे राज्य में नौ और दस जनवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मैदान में आज भी कोहरा छाएगा
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाके हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। इससे मैदानी इलाकों में विजिविलटी कम होने की संभावना है। ऐसे हालात में वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राज्य के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। राज्य के सभी हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के आसार हैं। ज्यादा देर तक बारिश की स्थिति में समूचे पहाड़ में बर्फबारी हो सकती है।