Friday, January 17, 2025
उत्तराखंड

चीनी वायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर के इंतजाम के आदेश

चीन में कोरोना वायरस के बाद नया वायरस तेजी से फैलने लगा है, जिसके चलते भारतीयों की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि इस नए वायरस एचएमपीवी के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं. नये वायरस से पीड़ित सभी बच्चे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए अलग-अलग राज्य सरकारों ने गाइडलाइन जारी कर दी है. इस बीच उत्तराखंड में भी एचएमपीवी को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
स्वास्थ्य महकमे ने सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को सभी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, वार्ड आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा गया है।
हालांकि उत्तराखंड में अभी तक इस नए वायरस का एक भी मामले सामने नहीं आए है। लेकिन जिस तरह भारत के अलग-अलग राज्यों में बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं तो खतरा उत्तराखंड में भी है।
नये वायरस को देखते हुये सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों के साथ चिकित्सा उपकरण, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता के भी आदेश हुये हैं।
किसी भी मरीज को सर्दी, खांसी, बुखार, निमोनिया होने पर उसकी सघन निगरानी के आदेश भी दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *