सीएम पुष्कर धामी से मिले अक्षय कुमार, ब्रांड एंबेसडर का प्रस्ताव किया स्वीकार
देहरादून-बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मिलने पहुंचे अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर उन्होंने हामी भर दी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी काम करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की। अक्षय कुमार उत्तराखंड में आजकल अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन बन रही साउथ फिल्म ‘रत्सासन’ के रीमेक की शूटिंग मसूरी, धनोल्टी सहित कई लोकेशन में हो रही है। फिल्म की शूटिंग और अक्षय कुमार की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। पुलिस और फिल्म यूनिट के लोगों ने लोगों को वहां से हटाया। बड़ी संख्या में अक्षय कुमार के फैन उनसे मिलने मसूरी भी पहुंचे थे, लेकिन अक्षय ने सभी से दूरी बनाई हुई थी।