केदारनाथ सोने के विवाद में अखिलेश का आरोप, बीकेटीसी के अध्यक्ष बोले मस्जिद के दान पर पूछे कभी सवाल
केदारनाथ धाम में स्वर्ण मंडित गर्भगृह का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद में समाज वादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केदारनाथ गर्भगृह में सोने की जगह पीतल की परत लगाने को लेकर कई सवाल उठाए हैं और इसे अपराधिक मामला बताते हुए आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांग की भी मांग की है। जबकि कांग्रेस पहले दिन से इस मामले में सवाल खड़े किये हैं।
विपक्षी दलों के निशाने पर आये केदारनाथ बदरीनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने पलटकर राजनीतिक दलों से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव या कांग्रेस के नेता पहले ये बताएं कि उन्होंने कभी मस्जिदों में आने वाले दान पर कभी सवाल पूछा है। अजेन्द्र अजय ने कहा है कि कांग्रेस, सपा जैसे राजनीतिक दल हमेशा हिन्दूओं की आस्था से खिलवाड़ करते आये हैं।
आपको बता दें कि बीते साल केदारनाथ धाम के गर्भगृह में चारों ओर सोने की चादरें लगाई गई थी, कुछ तीर्थ पुरोहितों ने आरोप लगाया है कि गर्भगृह में सोने की जगह पीतल की चादर लगाई गई है और यहां सवा सौ करोड़ का घोटाला किया गया है।