केदारनाथ की हवाई यात्रा आज से शुरू, यात्रा किराये में सरकार देगी 25 फीसदी की छूट
आपदा के चलते तबाह हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग के खुलने में अभी और वक्त लेगा। यानी यात्रा कब शुरू हो पाएगी यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन इस बीच सरकार ने केदारनाथ के लिये हवाई यात्रा को हरी झंडी दे दी है।
मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद आज से केदारनाथ की हवाई यात्रा शुरू की जा रही है। इसके लिये देहरादून, सिरसी, फाटा, गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्री केदारनाथ जा सकते हैं। हवाई यात्रा के लिये सरकार यात्रियों को उनके टिकट पर 25 फीसदी की रियायत देगी। यानी हेली सेवा कंपनियों को अपने रेट 25 फीसदी घटाने होंगे और उन्हें इसका पैसा सरकार अपनी ओर से देगी।
सरकार के कहने पर केदारनाथ की हवाई यात्रा तो शुरू की जा रही है मगर आशंका इस बात की है कि हेली सेवा के लिये यात्रियों की बड़ी संख्या पहुंच सकती है। ऐसे में पहले से बुकिंग वाले यात्री ही हेवी सेवा का उपयोग कर सकते हैं। पर्यावरण नियमों के मुताबिक हेली सेवाओं को अतिरिक्त शॉर्टी की अनुमति भी नहीं होगी।