केदारनाथ की हवाई यात्रा का हुआ विस्तार, अब जौलीग्रांट हरिद्वार और ऋषिकेश से भी उडेंगे हेलीकॉप्टर
चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये इस बार जौलीग्रांट से भी हेली सेवा शुरू होने जा रही है। जौलीग्रांट के अलावा यूकाडा ऋषिकेश और हरिद्वार में भी नये हैलीपैड तैयार कर रहा है जहां से बदरी-केदार के लिये हर रोज हैली सेवा संचालित की जाएगी।
अब तक बदरी-केदार की हवाई यात्रा के लिये देहरादून के सहस्त्रधारा से ही उड़ानें संचालित हो रही थीं। यानी बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ बदरीनाथ की हवाई यात्रा के लिये जौलीग्रांट, हरिद्वार से पहले बाय रोड देहरादून आना पड़ता था। इससे यात्रा सीजन में सड़कों में ट्रैफिक बढ़ रहा था।
जौलीग्रांट में एसडीआरएफ के कैंपस में स्थित हेलीपैड से उड़ानें शुरू होंगी।
ऋषिकेश में रेलवे की भूमि पर हेलीपैड बनाने की तैयारी है।
हरिद्वार में हेलीपैड के लिए जिलाधिकारी को भूमि की तलाश के लिए कहा गया है।