देहरादून के आईएसबीटी पर हवाई फायरिंग, दहशत का माहौल
देहरादून के आईएसबीटी में बीती रात उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब एक युवक हवा में फयारिंग कर दी। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक और युवती में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, यहां मौजूद ऑटो वालों ने युवती के पक्ष में युवक को समझाने की कोषिष की।
तभी वहां एक और युवक पहुंचा जिसने हवा में फायरिंग कर दी। इससे कुछ देर के लिये वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने वाले बिजनौर निवासी एक युवका को देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।